अंदाज दुनिया के
हाल न पूछों अब हमसे दुनिया का,
हम अब इतना थके हुए हैं।
सांस चलने के नाम पर हैं हम जिंदा,
देखकर दुनिया की बेरुखी हम जज्बों से मरे हुए हैं।
क्या सुनाएं हाल दिल का ,
अब एहसास पत्थरा गए सब,
कुछ दर्द छुपे हुए हैं कुछ रूह तक रिसे हुए हैं।
खार हमेशा करते गुलों की हिफाजत ,
यह तुम्हारा बहम है अंजू,
कुछ खार तो गुलों गुलों में चुभे हुए हैं ।
तनहाई में जो करते चुप रहने की इल्तजा ,
आज वो ही मेरी ख्मोशियों पर
भरी महफिल में कह रहे हैं क्यों लव तुम्हारे सिले हुए हैं।
जब भी कि हमने उनसे शिकायत ,
उनके जुल्मों सितम की फायदा हुआ ना अंजुम,
हम ही गुनहगार हुए हैं जब भी उनसे शिकवे गिले हुए हैं।
दर्द यह नहीं मेरी ख्वाहिशों के महल ढह गए हैं ,
न अफसोश की हम तन्हां रह गए,
कसक इस बात की मेरे अपने ही मिले हुए हैं।
जब उंगलियां किसी पर सरे राह उठाओ ,
बस एक बात का ख्याल रखना जहन में
की खुद हम कितने सुधरे हुए हैं ।
कभी किसी को ना छोड़ो तन्हां,
कभी किसी को किया न हमने रुसवा,
बस मय को बनाया साथी हां हम बहुत बिगड़े हुए हैं।
कोई नई बात कहो जो यह दिल फिर से,
तुम्हारे फरेब पर तुम पर यकीन कर ले,
यह जो जुमले तुम कह रहे हो वो पहले से सुने हुए हैं।
कोई सुनता दास्तां दर्दे दिल की ,
तो अपना दिल भी हो जाता हल्का ,
आया लौटकर न वो जिस के इंतजार में पलक भरे हुए हैं।
दिल जलाकर कर दी रोशन जिनकी राहें
अफसोश वो हमनवा कह रहे हैं ,
कि हम कितने बे दिल कितने बुझे हुए हैं ।
देखकर जिस्मों के जख्म वो गिर गए गश खाकर ,
मर ही जाएंगे जो छलनी रूह देख लेंगे,
कि कितने बोझ इस आत्मा पर पड़े हुए हैं ।
हो गई देर जमाने के साथ चलने में हमने माना,
पर फक्र है हमें अपनी इस देर पर
किसी अपने को बनाकर पायदान हम न खड़े हुए हैं।
आज भी कागज की कश्तियाँ चलाकर,
सुकून ढूंढ लेते हैं हम अक्सर
आज भी बीती यादों की रौ में हम बहे हुए हैं।
कोई दर्द यह दुनिया क्या दे सकेगी अब हमको,
कह दो जाकर उस बेदर्द सनम को,
कितने दर्द ऐसे कब से मेरे पहरन में सजे हुए हैं ।
है लिहाज कुछ बीते जज्बों का दुनिया,
इसीलिए खामोश है हम ,
हरगिज तुम ना यह समझना की हम तुमसे डरे हुए हैं।
तुम चाहे हो जाओ कितने भी फरेबी ,
पर मेरी मासूमियत को न ठग सकोगे
आता हमें तीर चलाना ना सोचना हथियार मेरी नजरों के मोथरे हुए हैं।
Arun Kumar
15-Nov-2021 09:23 AM
Wow , great penning dear ❤️
Reply
Gunjan Kamal
06-Sep-2021 11:03 AM
वाह मैम बहुत खूब
Reply